अनूपपुर में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मृत्यु, एक गम्भीर…
अनूपपुर, 30 अक्टूबर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में एक गाँव में बाइक और डंबर की भिड़ंत में दो लोगों की मृत्यु हो गयी और एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजेन्द्रग्राम थाने के बसनिहा गाँव के पास एक बाइक और डम्पर की भिड़न्त हो गई। बाइक में सवार तीन लोग कल गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलों को राजेन्द्रग्राम अस्पताल पहुँचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने पप्पू सिंह और करण सिंह को मृत घोषित कर दिया। लोचन सिंह को गम्भीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज शहडोल भेज दिया गया है। घटना के बाद डम्पर चालक डम्पर छोड़कर फरार हो गया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal