क्वेटा में पाकिस्तानी सेना पर सिलसिलेवार हमले, फ्रंटियर कोर मुख्यालय समेत कई ठिकाने निशाने पर..

इस्लामाबाद/क्वेटा, 10 मई । पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में गुरुवार देर रात पाकिस्तानी सेना के खिलाफ संगठित और सिलसिलेवार हमले हुए। स्थानीय सूत्रों और प्रारंभिक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन हमलों में कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है, जिसमें फ्रंटियर कोर का मुख्यालय, सुरक्षा चेक पोस्ट और हजारा टाउन की सेना पोस्ट शामिल हैं।
हथियारबंद हमलावरों ने क्वेटा स्थित फ्रंटियर कोर मुख्यालय मुख्यालय को निशाना बनाया। हमले से पहले कई जोरदार विस्फोट हुए और उसके बाद भीषण गोलीबारी की आवाजें सुनी गईं। सेना ने इलाके को घेर लिया है और जवाबी कार्रवाई की जा रही है।
जबकि क्वेटा के कंबरानी रोड स्थित सफर खान चेक पोस्ट पर भी कम से कम दो विस्फोट हुए। हमले की जिम्मेदारी फिलहाल किसी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन यह क्षेत्र पहले भी आतंकी गतिविधियों के लिए संवेदनशील रहा है।
वहीं किरानी रोड स्थित हजारा टाउन की सेना पोस्ट पर भी हथियारबंद हमलावरों ने हमला किया। धमाकों और गोलीबारी की आवाजें पूरे इलाके में गूंजती रहीं। स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है।
इन हमलों के बाद बलूचिस्तान सरकार ने क्वेटा में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। सेना और अर्धसैनिक बलों को हमलावरों की तलाश में कॉम्बिंग ऑपरेशन के निर्देश दिए गए हैं। शहर के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं और संवेदनशील इलाकों में कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगाए गए हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal