द. कोरिया की राजधानी सोल में मेट्रो में लगी आग, 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती…

सोल, 31 मई । दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में शनिवार को स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 8:47 बजे सबवे लाइन 5 की एक मेट्रो ट्रेन में आग लग गई, जिसमें 15 लोग झुलस गये, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 60 से 70 साल का एक व्यक्ति मेट्रो में टॉर्च और जेरीकैन लेकर आया था। कथित तौर पर उसने येओइनारू और मापो स्टेशनों के बीच आग लगा दी। योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार आगजनी के संदिग्ध को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ट्रेन में सवार यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है। आग बुझाने का काम पूरा हो गया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal