पश्चिमी सूडान में ड्रोन हमले में छह की मौत, 15 घायल…

खार्तूम, 31 मई । पश्चिमी सूडान में उत्तरी कोर्डोफन प्रांत की राजधानी एल-ओबेद में एक अस्पताल को निशाना बनाकर किए गए ड्रोन हमले में कम से कम छह लोग मारे गए और 15 अन्य घायल हो गए।
स्वयंसेवी समूह इमरजेंसी लॉयर्स इनिशिएटिव ने एक बयान में कहा, “अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) द्वारा शुक्रवार सुबह ड्रोन से एल-ओबेद इंटरनेशनल अस्पताल पर हमला किया।हमले में छह लोग मारे गए और 15 अन्य घायल हो गए, जिनमें मरीज, उनके साथी और चिकित्सा कर्मचारी शामिल हैं।” समूह ने कहा कि हमले से अस्पताल को काफी नुकसान पहुंचा है, जिससे उसे चिकित्सा सेवाएं रोकनी पड़ी हैं। समूह ने कहा कि ड्रोन हमला उत्तरी कोर्डोफन राज्य के बारा शहर पर आरएसएफ बलों द्वारा की गई गोलाबारी के साथ हुआ, जिससे नागरिकों के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया।
अस्पताल के एक चिकित्सा स्रोत ने चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि हमले में प्रमुख स्वास्थ्य सुविधाएं क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे अस्पताल का संचालन बंद हो गया। नाम न उजार की शर्त पर सूत्र ने कहा कि घायलों में से लगभग सात की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा कर्मचारी अत्यंत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में तत्काल देखभाल प्रदान करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
गौरतलब है कि कोर्डोफन क्षेत्र में सूडानी सशस्त्र बलों (एसएएफ) और आरएसएफ के बीच सशस्त्र संघर्ष तेज हो गए हैं, जिसमें उत्तर, पश्चिम और दक्षिण कोर्डोफन राज्य शामिल हैं।
आरएसएफ ने गुरुवार को दक्षिण कोर्डोफन में अल-दीबाईबत और पश्चिम कोर्डोफन में अल-खिवाई शहरों पर नियंत्रण का दावा किया। सूडानी सेना ने अभी तक दावे का जवाब नहीं दिया है।
उल्लेखनीय है कि अप्रैल 2023 से सूडान एसएएफ और आरएसएफ के बीच संघर्ष चल रहा है। इस युद्ध में हजारों लोग मारे गए हैं और लाखों लोगों को सूडान में और उसकी सीमाओं के पार अपने घरों से भागने पर मजबूर होना पड़ा है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal