जौनपुर में पूर्व युवा कल्याण अधिकारी का शव मिलने से हड़कंप, हत्या की आशंका..

जौनपुर, 02 जून । उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले में लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित वाजिदपुर तिराहे के पास रविवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी रामकृपाल यादव का शव बरामद हुआ। शव मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया मामले को संदिग्ध मानते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल की फोरेंसिक जांच भी कराई जा रही है। तीन पुरुषों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। खुटहन थाना क्षेत्र के गैरवाह गांव निवासी राम कृपाल यादव युवा कल्याण अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त थे। वर्तमान में उनका निवास स्थान ऑफिस के सामने स्थित सुंदर नगर कॉलोनी में था। आज सुबह उनका शव वाजिदपुर तिराहा स्थित एक रेस्टोरेंट के पास मिला। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य एकत्र किए। क्षेत्राधिकारी नगर देवेश कुमार सिंह ने बताया कि शव की दशा को देखकर हत्या की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। पास के सीसीटीवी में तीन लोग मृतक को ले जाते दिख रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कॉलोनी से एक महिला और तीन पुरुषों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal