ज्येष्ठ माह का चौथा मंगलवार : प्रयागराज में लेटे हनुमान जी की पूजा कर श्रद्धालुओं ने की सुख-शांति की कामना..

प्रयागराज, 03 जून। ज्येष्ठ माह के चौथे मंगलवार के दिन प्रयागराज के बंधवा स्थित लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर में ब्रह्म मुहूर्त से ही भक्तों की कतार लगी रही। हनुमान जी का दर्शन-पूजन करने के दौरान मंदिरों का परिसर जय श्रीराम, जय-जय हनुमान के जयकारों से गूंज उठा। बड़े मंगल की शुरुआत 13 मई से हुई है और 10 जून को समाप्त हो जाएगी।
इस दौरान तुलसी की माला, लड्डू चढ़ाने के लिए होड़ लगी रही, मंदिर परिसर में बैठकर भक्त हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करते रहे। इस दौरान सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम किए गए थे, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार से दिक्कत ना हो सके और दर्शन पूजन करके सुरक्षित अपने गंतव्य को जा सके। ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार को बड़ा या बुढ़वा मंगल कहते हैं। इस दिन विशेष रूप से भगवान हनुमान जी की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन बजरंगबली की उपासना व उपवास रखने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
दर्शन के लिए आईं श्रद्धालु रीता ने बताया कि आज ज्येष्ठ माह का चौथा मंगल है, इसलिए यहां दर्शन करने के लिए हम आए हैं, इसका बड़ा ही महत्व है। बजरंगबली के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। श्रद्धालु अंकित पांडे ने बताया कि हमने दर्शन कर अपने अच्छे भविष्य की कामना के लिए बजरंगबली से प्रार्थना की है। मैं अभी पढ़ाई कर रहा हूं और सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर रहा हूं। भगवान से जल्द नौकरी की याचना की है।
सुधाकर मिश्रा ने बताया कि यहां दर्शन करने के लिए लोग दूर दराज से आते हैं। उन्होंने पूजा कर परिवार में सुख शांति की कामना की है। संजय ने बताया कि आज ज्येष्ठ माह का चौथा मंगल है जिसको बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है। संगम पर लेटे हनुमान जी का बहुत ही महत्व है। यहां पर पूजा अर्चना करने के बाद की गई कामना सफल होती है। हम हर मंगलवार को यहां दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन आज के दिन का महत्व ज्यादा है। एक अन्य श्रद्धालु ने बताया कि संगम नगरी बड़े हनुमान महाराज के दरबार में आए हैं, दर्शन कर परिवार के स्वास्थ्य और सुख-शांति की कामना की है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal