सैयारा का म्यूजिक एल्बम फिल्म आशिकी को मेरा ट्रिब्यूट है : मोहित सूरी…

मुंबई, 04 जुलाई। बॉलीवुड निर्देशक मोहित सूरी का कहना है कि उनकी फिल्म ‘सैयारा का म्यूजिक एल्बम फिल्म आशिकी को उनका ट्रिब्यूट है। मोहित सूरी ने कहा कि वह खुश हैं कि सैयारा में भारत के सर्वश्रेष्ठ संगीतकारों ने अपना योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि सैयारा का म्यूज़िक एल्बम उनके लिए पहली आशिकी फिल्म को ट्रिब्यूट समर्पित है, जिसने उन्हें संगीत में गहरी दिलचस्पी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा,महेश भट्ट द्वारा निर्देशित और राहुल रॉय एवं अनु अग्रवाल अभिनीत आशिकी एक ब्लॉकबस्टर थी, जिसकी संगीत ने पूरे देश को दीवाना बना दिया था।
मोहित सूरी ने कहा ,“सैयारा एल्बम मेरी उन सभी रोमांटिक एल्बम्स को ट्रिब्यूट है जिन्हें, मैं हमेशा पसंद करता आया हूं। लेकिन यह विशेष रूप से पहली आशिकी को समर्पित है, जिसके संगीत ने मुझे मंत्रमुग्ध कर दिया था। मुझे समझ में नहीं आया था कि क्या हुआ, पर मैं संगीत से प्रेम में पड़ गया… और वह प्रेम कहानी हर फिल्म के साथ अब तक चल रही है।”
मोहित सूरी ने कहा, “बहुत कम होता है कि देश की सबसे बेहतरीन संगीत प्रतिभाएं एक ही फिल्म के एल्बम का हिस्सा बनें और मैं बहुत खुश हूं कि सैयारा में भारत के सबसे उम्दा संगीतकारों ने अपना दिल और आत्मा इस एल्बम में डाला है। मुझे उम्मीद है कि यह एल्बम समय की कसौटी पर खरा उतरेगा। लोग एक अच्छी प्रेम कहानी देखना चाहते हैं और मेरी आशा है कि सैयारा उन्हें पूरे दिल से मनोरंजन देगा। संगीत हमेशा दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचता है और मुझे लगता है हमने वो काम कर दिखाया है।” फिल्म सैयारा का निर्माण यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी द्वारा किया गया है।यह फिल्म 18 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal