Sunday , November 23 2025

कमल हासन सहित चार सांसदों ने राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली….

कमल हासन सहित चार सांसदों ने राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली….

नई दिल्ली, 25 जुलाई। प्रख्यात अभिनेता कमल हासन सहित चार नवनिर्वाचित सांसदों ने शुक्रवार को राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली। उप सभापति हरिवंश ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सदस्यों को शपथ दिलायी। शपथ लेने वाले सदस्यों में एक मक्कल नीधि मय्यम पार्टी और तीन द्रविड मुनेत्र कषगम के हैं। शपथ लेने वाले सदस्यों में श्री हासन के अलावा द्रमुक के सर्वश्री पी विल्सन, एस आर शिवलिंगम और सुश्री राजाथी शामिल हैं। श्री विल्सन उच्च सदन के लिए दोबारा चुने गय हैं। इससे पहले कार्यकाल में वह गुरुवार को ही सेवानिवृत हुए थे। सभी सदस्य उच्च सदन में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व करेंगे और सभी ने तमिल भाषा में शपथ ली।

सियासी मियार की रीपोर्ट