डब्ल्यूडब्ल्यूई के दिग्गज पहलवान हल्क होगन का निधन…

फ्लोरिडा, 25 जुलाई। अमेरिकी पहलवान और डब्लूडब्लूई के दिग्गज खिलाड़ी हल्क होगन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने गुरुवार 24 जुलाई 2025 को अंतिम सांस ली। गुरुवार को फ्लोरिडा के क्लियरवॉटर स्थित हल्क होगन के घर पर डॉक्टर्स को बुलाया गया था, जिसके बाद महान पहलवान को क्लियरवॉटर स्थित उनके घर से एम्बुलेंस में स्ट्रेचर पर ले जाया गया। लेकिन उनक बचाया नहीं जा सका। 11 अगस्त, 1953 को जॉर्जिया के ऑगस्टा में जन्मे हल्क पेशेवर कुश्ती के इतिहास में अपनी एक अलग पहचान बनाई। यूएस वीकली की रिपोर्ट के अनुसार, जून में हल्क होगन का दि का बड़ा ऑपरेशन हुआ था। वहीं हाल ही में होगन की पत्नी स्काई ने उनके कोमा में होने की अफवाहों को खारिज कर दिया था, जिसके कुछ ही हफ्ते बाद उनका निधन हो गया। अगस्त 1953 में जॉर्जिया के ऑगस्टा में जन्मे टेरी जीन बोलिया (होगन का असली नाम) फ्लोरिडा के पोर्ट टाम्पा में पले-बढ़े। छोटी उम्र में ही उनकी कुश्ती में रुचि बढ़ने के बाद, उन्होंने अगस्त 1977 में पेशेवर रूप से इस खेल में हिस्सा लिया और ‘हल्क’ की उपाधि अर्जित की। उनका पीले और लाल रंग का ड्रेस काफी चर्चा में रहता था। हल्क 1980 के दशक के डब्लूडब्लूई सबसे प्रसिद्ध नामों में से एक रहे। उन्होंने 6 डब्लूडब्लूई चैंपियनशिप जीतीं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal