जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया..

श्रीनगर, 02 अगस्त । जम्मू-कश्मीर में कुलगाम जिले के अखल खुलसन वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने रात भर चली मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया है। भारतीय सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ कल शाम उस समय शुरू हुई जब सेना और अन्य सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने एक बयान में कहा, ‘सतर्क सैनिकों ने संयमित गोलीबारी की और संपर्क बनाए रखते हुए घेराबंदी कड़ी कर दी। अब तक एक आतंकवादी को मार गिराया गया है।’ बयान में कहा गया है कि रात भर रुक-रुक कर और भीषण गोलीबारी जारी रही और अभियान अभी भी जारी है। मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। इस सप्ताह कश्मीर में यह दूसरी बड़ी मुठभेड़ है। सुरक्षा बलों ने 28 जुलाई को श्रीनगर के बाहरी इलाके हरवान-दाचीगाम के जंगल में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया। ये तीनों कथित तौर पर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शामिल थे।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal