Sunday , November 23 2025

आईएसएल अनिश्चितता के बीच बेंगलुरु एफसी ने पहली टीम के वेतन पर रोक लगाई,.

आईएसएल अनिश्चितता के बीच बेंगलुरु एफसी ने पहली टीम के वेतन पर रोक लगाई,.

बेंगलुरु, 05 अगस्त इंडियन सुपर लीग क्लब बेंगलुरु एफसी ने अगले सीजन को लेकर बढ़ती अनिश्चितता के बीच खिलाड़ियों की सैलरी को रोकने का फैसला किया है। क्लब ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि वह अपने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को कुछ समय के लिए वेतन देना बंद कर रही है। भारतीय फुटबॉल इतिहास के सबसे बड़े खिलाड़ी माने जाने वाले सुनील छेत्री भी इसी टीम के लिए खेलते हैं।

भारतीय फुटबॉल में अनिश्चितता की स्थिति में है। अभी तक इंडियन सुपर लीग के अगले सीरीज की कोई घोषणा नहीं हुई है। एआईएफएफ और रिलायंस कॉर्पोरेशन द्वारा संचालित फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड के बीच मतभेदों के कारण यह स्थिति बनी है। बीएफसी ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘इंडियन सुपर लीग सीजन के भविष्य को लेकर अनिश्चितता को देखते हुए, बेंगलुरु फुटबॉल क्लब ने अपनी फर्स्ट टीम के खिलाड़ियों और कर्मचारियों के वेतन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने का एक बहुत ही कठिन फैसला लिया है। भारत में एक फुटबॉल क्लब को चलाना और उसे बनाए रखना हमेशा से एक कठिन काम रहा है, जिसे हमने हर सीजन में पूरा किया है।’

क्लब ने आगे कहा- लीग के भविष्य को लेकर स्पष्टता की कमी के कारण हमारे पास यह कदम उठाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। हमारे खिलाड़ियों, कर्मचारियों और उनके परिवारों का भविष्य हमारे लिए सबसे ऊपर है। हम समाधान का इंतजार करते हुए लगातार उनके टच में हैं।

यूथ टीम पर असर नहीं होगा
क्लब के इस फैसले का असर महिला और पुरुष यूथ टीम पर नहीं होगा। इसके साथ ही बीएफसी सॉकर स्कूल से जुड़े खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ की सैलरी भी मिलती रहेगी। क्लब ने अपने बयान में आगे कहा- हम एआईएफएफ और एफएसडीएल से इस गतिरोध को जल्द से जल्द समाप्त करने का आग्रह करते हैं। इस अनिश्चितता से किसी को कोई लाभ नहीं है, और भारतीय फुटबॉल के भविष्य के लिए शीघ्र समाधान अत्यंत आवश्यक है।

सियासी मियार की रीपोर्ट