केरल के वित्त मंत्री ने अमेरिकी शुल्क को ”धौंस जमाने” की रणनीति बताया…

तिरुवनंतपुरम, 09 अगस्त केरल के वित्त मंत्री के. एन बालगोपाल ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाने का अमेरिका का हालिया फैसला भारत की अर्थव्यवस्था पर नियंत्रण के लिए ”धौंस जमाने की रणनीति” है।
मंत्री ने कहा कि अमेरिका भारत पर ”धौंस जमाकर” उसे अमेरिका से और अधिक आयात स्वीकार करने के लिए मजबूर करने की कोशिश कर रहा है क्योंकि ”हमारी क्रय शक्ति कई गुना बढ़ गई है।”
बालगोपाल ने कहा कि शुल्क से मछली उत्पादों, मसालों, कपड़ा, नारियल जटा उत्पादों और काजू सहित अन्य वस्तुओं के निर्यात पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा जिनका अमेरिका बड़ी मात्रा में आयात करता है।
उन्होंने कहा कि ये शुल्क भारतीय राज्यों की कराधान व्यवस्था को भी प्रभावित करेंगे और स्वास्थ्य, शिक्षा, सेवा क्षेत्रों समेत अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ लोक सेवा आयोगों द्वारा नियुक्तियों पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालेंगे।
उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”इसका उद्देश्य भारतीय अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करना है जैसा कि अंग्रेजों ने उपनिवेशकाल के दौरान किया था। हमें इसके आगे झुकना नहीं चाहिए। हम कोई कमजोर देश या कमजोर अर्थव्यवस्था नहीं हैं।”
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal