चुनाव आयोग पर राहुल के आरोप निराधार : जोशी…

हुबली, 09 अगस्त केंद्रीय संसदीय कार्य, कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शनिवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की चुनाव आयोग पर की गयी हालिया टिप्पणियों की कड़ी आलोचना की और उन्हें निराधार तथा गैर-ज़िम्मेदाराना बताया। श्री जोशी ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि श्री गांधी की टिप्पणियों का कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है और उनका उद्देश्य जनता को गुमराह करना है। उन्होंने कहा, “देश में कानून हैं…बिना किसी आधार के, वह आरोप लगा रहे हैं, और उनके आरोप निराधार, झूठे, अपरिपक्व हैं और उनकी गैर-ज़िम्मेदारी को दर्शाते हैं।”
भाजपा नेता ने कहा कि चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाएं स्वतंत्र रूप से और कानून के अनुसार काम करती हैं और बिना सबूत के उन पर संदेह करने के प्रयास जनता के विश्वास को ठेस पहुंचाना है। उन्होंने कहा, “ऐसे बयान न केवल राजनीति से प्रेरित हैं, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के प्रति असम्मान को भी दर्शाते हैं।” केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजनीतिक मतभेदों को वैध लोकतांत्रिक माध्यमों से सुलझाया जाना चाहिए। सार्वजनिक रूप से व्यापक और असत्यापित आरोप लगाने से गुरेज करना चाहिए। गौरतलब है कि श्री गांधी ने अपने हालिया सार्वजनिक भाषण में आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग निष्पक्ष रूप से काम नहीं कर रहा है, एक ऐसा आरोप जिसका भाजपा ने बार-बार खंडन किया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal