बंधकों की रिहाई के लिए इजराइल में रविवार को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान…
यरुशलम, । गाजा में बंधक बनाए गए इजराइली नागरिकों के परिजनों ने अगले रविवार को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। यह कदम इजराइल की सुरक्षा कैबिनेट द्वारा युद्ध को और तेज करने तथा गाजा सिटी पर कब्जा करने के हालिया निर्णय के विरोध में उठाया गया है।
तेल अवीव में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिजनों ने कहा, “हम सैनिकों और बंधकों को बचाने के लिए देश को ठप कर देंगे।” इस अभियान में ‘7 अक्टूबर परिषद’ भी शामिल हो गई है, जो युद्ध की शुरुआत में मारे गए सैनिकों के परिजनों का प्रतिनिधित्व करती है।
आयोजकों के अनुसार, यह पहल एक जमीनी आंदोलन के रूप में शुरू होगी, जिसमें निजी कंपनियां और आम नागरिक स्वेच्छा से भाग लेंगे। कुछ ही घंटों में ‘7 अक्टूबर परिषद’ ने दावा किया कि सैकड़ों कंपनियां और हजारों लोग रविवार को काम बंद करने का ऐलान कर चुके हैं।
हालांकि, देश के सबसे बड़े श्रमिक संगठन ‘हिस्टाड्रुत’ ने अभी तक हड़ताल में शामिल होने की घोषणा नहीं की है। परिजन सोमवार को संगठन के अध्यक्ष अर्नोन बार-डेविड से मुलाकात कर समर्थन जुटाने की कोशिश करेंगे।
बंधकों में से एक, मातान की मां अनात आंग्रेस ने उद्योग और श्रम क्षेत्र के प्रमुखों से भावुक अपील करते हुए कहा, “आपकी चुप्पी हमारे बच्चों की जान ले रही है। दिल से साथ होना काफी नहीं है, अब आवाज उठाने का समय है। आपके पास बदलाव लाने की ताकत है।”
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal