सोशल मीडिया पर डाला संसदीय इंटर्नशिप नियुक्ति का फर्जी संदेश…

हरिद्वार, 12 अगस्त। सोशल मीडिया पर हरिद्वार सांसद के कार्यालय की ओर से जारी सूचना बताते हुए किसी ने सोशल मीडिया पर संसदीय इंटर्नशिप नियुक्ति का फर्जी संदेश जारी कर दिया। जिसका हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खंडन किया है।
किसी साहिल बब्बर के नाम से डाली गई पोस्ट में कहा गया है कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का कार्यालय संसदीय इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षुओं की नियुक्तियां कर रहा है। यह इंटर्नशिप उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यालय के साथ मिलकर काम करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है।
एक प्रशिक्षु के रूप में आपको नीतिगत मामलों का अनुभव प्राप्त होगा। विभिन्न मंत्रालयों और क्षेत्रों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा, और महत्वपूर्ण विधायी विषयों पर शोध और विश्लेषण में योगदान करने का अवसर मिलेगा।
जानकारी मिलने पर हरिद्वार सांसद ने उनके कार्यालय द्वारा ऐसी किसी नियुक्ति का कार्यक्रम जारी करने का खंडन किया है। उन्होंने सभी से ऐसी किसी सूचना या विज्ञापन पर प्रतिक्रिया न देने के लिए लोगों को सचेत किया है। हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि यह किसी की शरारत या लोगों को ठगने का प्रयास भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि यदि जरूरी होगा तो उनका कार्यालय ऐसा फर्जी विज्ञापन डालने वाले के खिलाफ विधिक कार्रवाई भी कर सकता है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal