Sunday , November 23 2025

नजफी कंपनीज से अमेरिकी कंपनी क्लासिक वेकेशंस का अधिग्रहण करेगी टीबीओ टेक..

नजफी कंपनीज से अमेरिकी कंपनी क्लासिक वेकेशंस का अधिग्रहण करेगी टीबीओ टेक..

मुंबई, यात्रा वितरण मंच टीबीओ टेक ने फीनिक्स स्थित निवेश कंपनी द नजफी कंपनीज से अमेरिका स्थित क्लासिक वेकेशंस का अधिग्रहण करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। टीबीओ टेक ने बयान में कहा कि क्लासिक वेकेशंस के अधिग्रहण से टीबीओ को उत्तरी अमेरिकी बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने में मदद मिलेगी।

टीबीओ के सह-संस्थापक एवं संयुक्त प्रबंध निदेशक अंकुश निझोरवान ने कहा, ‘‘यह अधिग्रहण विकास अवसरों में निवेश करने की हमारी रणनीति को आगे बढ़ाता है.. क्लासिक वेकेशंस को टीबीओ के साथ एकीकृत करने के साथ-साथ हम आगे भी इसी तरह के रणनीतिक गठबंधनों के लिए तैयार हैं…’’

क्लासिक वेकेशन्स की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मेलिसा क्रूगर ने कहा, ‘‘हम साथ मिलकर बाजार में प्रमुख लक्जरी साझेदार के रूप में क्लासिक वेकेशंस की स्थिति को मजबूत करते हैं। साथ ही वैश्विक स्तर पर अपनी पहुंच बढ़ाते हैं जो हमारे सबसे महत्वपूर्ण ग्राहकों एवं आपूर्तिकर्ता साझेदारों की विश्वव्यापी उपस्थिति को दर्शाता है।’’ कंपनी के अनुसार, क्लासिक वेकेशंस को 2021 में नजाती कंपनीज ने एक्सपीडिया ग्रुप से खरीदा था।

द नजफी कंपनीज के संस्थापक एवं सीईओ जहम नजफी ने कहा, ‘‘यह अधिग्रहण और साझेदारी क्लासिक वेकेशंस के लिए एक स्वाभाविक अगला कदम है…हम पिछले चार वर्ष से उनके साथ सफलतापूर्वक काम करते हुए, लक्जरी यात्रा में कंपनी की क्षमता और विशेषज्ञता को अधिकतम स्तर तक बढ़ा खुश हैं।’’

सियासी मियार की रीपोर्ट