Sunday , November 23 2025

बिली जीन किंग कप : पाओलिनी ने दिलाई इटली को सेमीफाइनल में जगह…

बिली जीन किंग कप : पाओलिनी ने दिलाई इटली को सेमीफाइनल में जगह…

शेनझेन, 18 सितंबर । मौजूदा चैंपियन इटली ने मेज़बान चीन को 2-0 से हराकर बिली जीन किंग कप टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। विश्व की नंबर 8 खिलाड़ी जैस्मिन पाओलिनी ने रोमांचक मुकाबले में वांग शिन्यू को 4-6, 7-6(4), 6-4 से मात देकर इटली की जीत सुनिश्चित की। पाओलिनी दूसरे सेट में 3-5 से पिछड़ रही थीं, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए टाईब्रेकर जीता और तीसरे सेट में भी दबाव झेलते हुए मुकाबला अपने नाम किया। इससे पहले, एलिसाबेटा कोच्चियारेट्टो ने जबरदस्त जुझारूपन दिखाते हुए युआन युए को 4-6, 7-5, 7-5 से हराया। वह एक सेट और निर्णायक सेट में 0-4 से पिछड़ने के बावजूद वापसी कर जीत हासिल करने में सफल रहीं। दोनों मैच लगभग तीन-तीन घंटे तक चले। सेमीफाइनल में इटली का मुकाबला बुधवार को होने वाले स्पेन और यूक्रेन के बीच क्वार्टर फाइनल के विजेता से होगा।

सियासी मियार की रीपोर्ट