Sunday , November 23 2025

ध्रुव जुरेल के बाद अब देवदत्त की धमाकेदार बल्लेबाजी से भारत ए ने बचाया मैच, ड्रॉ रहा मुकाबला..

ध्रुव जुरेल के बाद अब देवदत्त की धमाकेदार बल्लेबाजी से भारत ए ने बचाया मैच, ड्रॉ रहा मुकाबला..

मैच में खत्म होने से एक घंटे पहले ही दोनों कप्तानों की आपसी सहमति के बाद मुकाबला ड्रा घोषित किया गया। इकाना स्टेडियम में भारत ए ने कल के चार विकेट से 403 रन के आगे का खेल शुरू किया। बारिश के चलते मुकाबला प्रभावित रहा। लेकिन बारिश से पहले पडिक्कल ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खूब खबर ली। देवदत्त ने 198 गेंदों पर नौ चौकों की सहायता से अपना शतक पूरा किया। 450 रन के योग पर टीम को पांचवां झटका लगा। ध्रुव जुरेल 140 रन बनाकर आउट हो गये। नील की गेंद पर जुरेल का आसान कैच लियाम स्कॉट ने लपका। ध्रुव जुरैल ने 197 गेंदों में 13 चौके और पांच छक्के जड़े। पडिक्क्ल अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दमपर भारतीय टीम के स्कोर को 500 के पार पहुंचाया। तनुष कोटियान 16 रन बनाकर आउट हो गए। हर्ष दुबे ने नाबाद 16 रन बनाये। 531 रन के स्कोर पर पडिक्कल (150) के आउट हुए। उनके आउट होने के बाद भारत ए ने अपनी पारी की घोषणा की। पडिक्कल ने 281 गेंदों में 14 चौके और एक छक्का लगाया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से रॉकीचॉली ने 159 रन देकर तीन विकेट लिये। भारत ए और आस्ट्रेलिया ए बीच अगला मैच अब 23 से 26 सितंबर तक इकाना स्टेडियम पर ही खेला जायेगा।

सियासी मियार की रीपोर्ट