Sunday , November 23 2025

बंगलादेश ने श्रीलंका को चार विकेट से हराया.

बंगलादेश ने श्रीलंका को चार विकेट से हराया.

दुबई, 22 सितंबर। मुस्तफिजुर रहमान (तीन विकेट) और मेहदी हसन (दो विकेट) के बाद सैफ हसन (61) और मोहम्मद तौहीद हृदाये (58) की शानदार के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बंगलादेश ने शनिवार को एशिया कप के पहले सुपर चार मुकाबले में श्रीलंका को एक गेंद शेष रहते चार विकेट से हरा दिया।

169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले ही ओवर में तंजिद हसन (शून्य) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान लिटन कुमार दास ने सैफ हसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 जोड़े। सातवें ओवर में वानिंदु हसरंगा ने लिटन कुमार दास 16 गेंदों में 23 रन को आउट इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये मोहम्मद तौहीद हृदोय ने सैफ हसन के साथ तीन के विकेट के लिए 56 रन जोड़े। 14वें ओवर में हसरंगा ने सैफ हसन को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया।

सैफ हसन ने 45 गेदों में चार छक्के और दो चौके लगाते हुए (61) रन बनाये। बंगलादेश का चौथा विकेट 19वें ओवर में मोहम्मद तौहीद हृदोय के रूप में गिरा। हृदोय ने दुश्मांता चमीरा ने पगबाधा आउट किया। हृदोय ने 37 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाते हुए 58 रनों की पारी खेली। 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर दसून ने जाकेर अली (नौ) को बोल्ड कर बंगलादेश का पांचवां शिकार किया। इसी ओर की चौथी गेंद पर दसून ने मेहदी हसन (शून्य) को आउटकर मुकाबला रोमांचक बना लिया।

नासुम अहमद ने अगली ही गेंद पर एक रन बनाकर बंगलादेश को एशिया कप के फाइनल में पहुंचा दिया। शमीम हुसैन (14) रन बनाकर नाबाद रहे। बंगलादेश ने 19.5 ओवर में छह विकेट पर 169 रन बनाकर मुकाबला चार विकेट से जीत लिया। यूएई में श्रीलंका के खिलाफ बंगलादेश की चार मैचों में पहली जीत। और पिछले चार एच2एच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में यह उनकी तीसरी जीत है।160 से ज़्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगलादेश की पिछले 16 मैचों में यह दूसरी जीत है। इससे पहले मार्च 2024 में सिलहट में श्रीलंका के खिलाफ भी ऐसा ही हुआ था।

श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा और दसुन शानका ने दो-दो विकेट लिये। नुवान तुषारा और दुश्मंता चमीरा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आज यहां बंगलादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका पुथम निसंका और कुसल मेंडिस की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। पांचवें ओवर में तस्कीन अहमद ने निसंका 15 गेंदों में 22 रन को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। दूसरे विकेट के रूप में कामिल मिशारा (पांच) और इसके बाद कुसल परेरा 16 रन बनाकर आउट हुये। 19वें ओवर में कप्तान चरित असलंका (21) रनआउट हुये।

इसी ओवर की चौथी गेंद पर मुस्तफिज़ुर रहमान ने कामिंडु मेंडिस (एक) रन को आउट किया। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर वानिंदु हसरंगा (दो) भी मुस्तफिज़ुर रहमान का शिकार बने। श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 168 रन का स्कोर खड़ा किया। दसून शानका ने 36 गेंदों में पांच छक्के और तीन चौके लगाते हुए (नाबाद 64) रन बनाये। बंगलादेश की ओर से मुस्तफिज़ुर रहमान को तीन विकेट मिले। मेहदी हसन ने दो विकेट लिये। तस्कीन अहमद ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

सियासी मियार की रीपोर्ट