शीर्ष 10 की सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,18,328 करोड़ रुपये बढ़ा..

मुंबई, 22 सितंबर । शेयर बाजारों में बीते सप्ताह रही तेजी से बीएसई की शीर्ष 10 में शामिल सात कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 1,18,328 करोड़ रुपये बढ़ गया जबकि अन्य तीन के एमकैप में 22,095 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गयी।
भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 35,953 करोड़ रुपये बढ़ा। इसके शेयर में 4.73 प्रतिशत की साप्ताहिक वृद्धि दर्ज की गयी थी। भारती एयरटेल का एमकैप 33,215 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 17,389 करोड़ रुपये और टीसीएस का 12,952 करोड़ रुपये बढ़ गया।
एलआईसी का बाजार पूंजीकरण 12,460 करोड़ रुपये, इंफोसिस का 6,128 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का 230 करोड़ रुपये बढ़ा। आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 10,708 करोड़ रुपये घट गया। बजाज फाइनेंस के एमकैप में 6,347 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनीलिवर में 5,040 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गयी।
बाजार पूंजीकरण के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज 19,04,899 करोड़ रुपये के साथ पहले स्थान पर है। एचडीएफसी बैंक 14,84,816 करोड़ रुपये के साथ दूसरे और टीसीएस 11,46,879 करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal