Sunday , November 23 2025

प्रधानमंत्री ने नवरात्र के तीसरे दिन देवी चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की…6

प्रधानमंत्री ने नवरात्र के तीसरे दिन देवी चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की…

नई दिल्ली, 24 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवरात्र के तीसरे दिन शांति, साहस और निर्भयता की प्रतिमूर्ति देवी चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुये लिखा, “नवरात्र का तीसरा दिन माँ चंद्रघंटा की पूजा के लिए समर्पित है, जो शांति, वीरता और धैर्य की प्रतीक हैं। दिव्य माँ का आशीर्वाद सभी के जीवन में सकारात्मकता का संचार करे। मैं प्रार्थना करता हूँ कि उनकी कृपा देश भर के सभी नागरिकों के लिए सुख, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आये।”

सियासी मियार की रीपोर्ट