Sunday , November 23 2025

कावासाकी ‘निंजा 300’ मात्र रुपए 3.17 लाख में उपलब्ध..

कावासाकी ‘निंजा 300’ मात्र रुपए 3.17 लाख में उपलब्ध..

नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय बाजार में अपनी बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी ने लोकप्रिय स्पोर्ट्स बाइक निंजा 300 की कीमत में बड़ी कटौती की है। इसकी कीमत रुपए 3.43 लाख से घटाकर रुपए 3.17 लाख (एक्स-शोरूम) कर दी है। निंजा 300 अपने स्पोर्टी डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के लिए मशहूर है। इसमें 296सीसी का पारालेल-टवीन इंजन दिया गया है, जो 38.9 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है और स्मूद राइडिंग का अनुभव देता है। कंपनी ने बाइक में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए हैं। इसमें अब बड़ा विंडस्क्रीन, नया प्रोजेक्टर हेडलाइट सेटअप और फ्रेश कलर ऑप्शन्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए डुअल-चैनल एबीएस और स्लिपर क्लच भी मौजूद है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्राइस कट के बाद निंजा 300 की सेल्स में उछाल आ सकता है।

सियासी मियार की रीपोर्ट