मध्य फिलीपींस में भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर हुयी 60…

मनीला, 01 अक्टूबर । फिलीपींस के सेबू प्रांत में भूकंप के कारण अब तक कम से कम 60 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य लोग घायल हुए हैं। सेबू प्रांतीय आपदा प्रबंधन कार्यालय ने बताया कि भूकंप के केंद्र वाले बोगो शहर में 30 लोग मारे गए, जबकि सैन रेमिगियो शहर में 22, मेडेलिन शहर में 10 और एक व्यक्ति की तबुएलन शहर में मौत हुयी। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.9 मापी गयी और इसका केंद्र बोगो शहर से लगभग 19 किलोमीटर दूर सतह से पांच किलोमीटर की गहराई में था। नागरिक सुरक्षा कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मृतकों की अंतिम संख्या की पुष्टि अभी होनी बाकी है। उनका कार्यालय अभी भी लापता लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहा है और मलबे में अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं। सेबू प्रांत ने आपदा की स्थिति घोषित कर दी है। इससे प्रशासन को राहत उपाय अपनाने में आसानी होगी। गौरतलब है कि फिलीपींस, प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ फायर’ या अग्नि वलय पर स्थित है। यह क्षेत्र भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोटों के लिए जाना जाता है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal