दिवाली से पहले सोना 1.14 लाख के पार -विशेषज्ञ बोले, निवेश में रखें समझदारी

मुंबई, 04 अक्टूबर। दिवाली और धनतेरस जैसे त्योहारों से पहले सोने की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला है। 23 सितंबर 2025 को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने की कीमत 1,14,179 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। भू-राजनीतिक तनाव, वैश्विक टैरिफ में अनिश्चितता और केंद्रीय बैंकों की बढ़ती खरीदारी इसकी प्रमुख वजहें हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा उच्च स्तर पर निवेशकों को सोच-समझकर कदम उठाना चाहिए। बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, गोल्ड ईटीएफ में गिरावट के समय चरणबद्ध निवेश अधिक सुरक्षित रणनीति है। वहीं जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रणव मेर ने सुझाव दिया कि भौतिक सोना केवल प्रतीकात्मक मात्रा में ही खरीदें, जबकि बाकी निवेश ईटीएफ या सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में करें। साल 2025 की शुरुआत से अब तक सोने में लगभग 51 फीसदी की तेजी आ चुकी है। विशेषज्ञ प्रवीन के अनुसार, गोल्ड अगले कुछ महीनों में 3800 डॉलर से 4000 डॉलर प्रति औंस (1,14,600 से 1,20,000 प्रति 10 ग्राम) तक जा सकता है। समर्थन स्तर 1,11,500 और 1,08,500 रुपए के बीच माने जा रहे हैं। निवेश पोर्टफोलियो में विशेषज्ञ 5–10 फीसदी तक सोना और चांदी रखने की सलाह देते हैं। यह हिस्सेदारी निवेशक की उम्र, जोखिम क्षमता और निवेश अवधि पर निर्भर करती है। त्योहारी सीजन में परंपरा और निवेश के बीच संतुलन जरूरी है। समझदारी भरा डिजिटल निवेश, जैसे ईटीएफ या एसजीबी, इस समय अधिक व्यावहारिक विकल्प साबित हो सकते हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal