इराक ने तुर्की से की दजला, फरात नदियों में और पानी छोड़ने की गुजारिश

बगदाद, 13 अक्टूबर । इराक के जल संसाधन मंत्री औन दियाब ने रविवार को कहा कि देश में पानी की कमी को दूर करने के लिए उन्होंने पड़ोसी मुल्क तुर्की से दजला और फ़रात नदियों में और पानी छोड़ने की मांग की है।
मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, तुर्की से गुजारिश की गई है कि अक्टूबर और नवंबर महीने के लिए दजला और फ़रात नदियों में पानी ज्यादा मात्रा में छोड़ा जाये। श्री दियाब ने आने वाले सर्दियों के मौसम का हवाला देते हुए कहा कि यह वर्ष, 1933 के बाद इराक में पानी की कमी का सबसे कठिन और गंभीर वर्ष है। अगर तुर्की ऐसा करता है तो अगले 50 दिनों में इराक के लिए बहुत राहत का सबब होगा।
बयान में कहा गया है कि तुर्की ने अनुरोध स्वीकार कर लिया है और इराक की मदद के लिए हामी भरी है। साथ ही, दोनों पक्ष जल संबंधी एक मसौदा समझौते पर राजी हुए हैं।
गौरतलब है कि दजला (टिग्रेस) और फरात (यूफ्रेट्स) नदियाँ पश्चिमी एशिया की प्रमुख नदियां। ये तुर्की से निकलकर सीरिया और इराक से बहती हैं। ये दोनों नदियाँ इराक में संगम बनाने के बाद फ़ारस की खाड़ी में गिरती हैं। इन नदियों के कारण ही प्राचीन मेसोपोटामिया सभ्यता विकसित हुई थी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal