सारण : ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत…

छपरा, 29 नवंबर बिहार में सारण जिले के छपरा कचहरी – थावे रेलखंड के मशरक स्टेशन के समीप शुक्रवार को ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय ग्रामीणों ने कर्ण कुदरियां गांव के समीप रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति का कटा हुआ शव देखकर इसकी सूचना दी। मृतक की पहचान गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव निवासी टीमल राम के पुत्र चंदीप कुमार (25) के रूप में की गयी है। सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal