अमानगढ़ टाइगर रिज़र्व में सफारी के दौरान टस्कर ने किया जिप्सी का पीछा, पर्यटक सहमे—मौके पर जिप्सी चालक की सूझ बूझ ने बचाई जान…

रामनगर, 01 दिसंबर कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व से सटी उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में स्थित अमानगढ़ टाइगर रिज़र्व से एक बेहद रोमांचक और डराने वाला वीडियो सामने आया है। जंगल सफारी पर गई एक जिप्सी के पीछे अचानक एक टस्कर हाथी तेजी से दौड़ पड़ा। हाथी को अपनी ओर आता देख जिप्सी में बैठे पर्यटक घबरा उठे और वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि एक महिला और पुरुष पर्यटक बार-बार कह रहे हैं,भगाओ जिप्सी, भगाओ…।
बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई जब सफारी के दौरान जिप्सी एक सामान्य रूट से गुजर रही थी, ठीक उसी दौरान घने जंगल से एक विशाल टस्कर अचानक सड़क पर निकल आया और जिप्सी की ओर बढ़ने लगा। कुछ ही सेकंड में हाथी ने तेज रफ्तार से वाहन का पीछा करना शुरू कर दिया। इस दौरान चालक ने बिना घबराहट दिखाए जिप्सी की स्पीड कंट्रोल में रखते हुए सुरक्षित दूरी बनाकर वाहन को आगे बढ़ाया।
नैचर गाइड ऋषभ ने बताया कि ऐसे क्षण जंगल में कई बार देखने को मिल जाते हैं। उनका कहना है कि जंगली जीवों के व्यवहार को समझना बेहद ज़रूरी होता है, क्योंकि छोटी सी गलती भी बड़े हादसे में बदल सकती है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित जिप्सी चालक ऐसे तनावपूर्ण हालात में घबराते नहीं, बल्कि जानवर को बिना उकसाए सुरक्षित मार्ग निकाल लेते हैं।
गाइड का कहना है कि टस्कर हाथी अक्सर अचानक रोड पर आ जाते हैं और कभी-कभी किसी आवाज़, गंध या हलचल से उत्तेजित होकर पीछा भी कर लेते हैं। ऐसे समय में सबसे अहम होता है कि जिप्सी चालक और गाइड शांत रहें और पर्यटकों को भी शांत रहने के लिए कहें।
यह पूरा घटनाक्रम पर्यटकों द्वारा मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड किया गया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर लोग जहां हाथी की तेज रफ्तार से चौंक गए, वहीं चालक और गाइड की समझदारी की भी सराहना कर रहे हैं। अमानगढ़ और कॉर्बेट क्षेत्र में लगातार बढ़ती वन्यजीव गतिविधियां इस बात का संकेत हैं कि जंगल स्वस्थ है, लेकिन साथ ही यह भी याद दिलाती हैं कि जंगल में सफारी हमेशा सावधानी, नियमों और विशेषज्ञों की सलाह के साथ ही करनी चाहिए।
सीएसी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal