Friday , December 12 2025

शेयर बाजार तेजी के साथ खुला

शेयर बाजार तेजी के साथ खुला

मुंबई, 10 दिसंबर। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को तेजी के साथ खुला। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन धातु शेयरों के साथ ही दुनिया भर के बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से बाजार उछला है। बाजार खुलने के बाद से इसमें खरीदारी का माहौल रहा हालांकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों को लेकर फैसले से पहले निवेशकों ने सतर्कता बरती है। फेड में इस बार भी 25 बेसिस अंक की कटौती होने की संभावना है। आज सुबह 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 84,607 अंक पर सपाट खुला। सुबह ये 136.27 अंक या 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 84,802.55 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 25,864 अंक पर सपाट खुला। सुबह यह 20.80 अंक बढ़कर 25,860.45 पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर अमेरिकी शेयर बाजार स्थिर रहे। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.1 फीसदी गिरा और अक्टूबर में बने अपने ऑल टाइम हाई के करीब बना रहा। वहीं डॉव जोन्स औसत 179 अंक करीब 0.4 फीसदी नीचे आया। वहीं नैस्डैक कंपोज़िट 0.1 फीसदी बढ़ा। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई ऊंची शुरुआत करने के बाद 0.5 फीसदी फिसला। दक्षिण कोरिया का बाजार 0.4 फीसदी नीचे आया। जापान को छोड़कर एशिया-प्रशांत शेयरों के ब्रोडर इंडेक्स में 0.1 फीसदी की हल्की गिरावट रही। वहीं गत दिवस बाजार गिरावट पर बंद हुआ था।

सियासी मियार की रीपोर्ट