एशियाई संकेतों के बीच बढ़त पर खुले भारतीय बाजार -सेंसेक्स 80 अंक चढ़ा, निफ्टी 25750 के पार…

मुंबई, 11 दिसंबर । एशियाई बाजारों में मजबूती के संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ खुले, लेकिन शुरुआती कारोबार में प्रमुख इंडेक्सों में उठापटक देखने को मिली। वैश्विक बाजारों की दिशा इस समय अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ताज़ा फैसले और चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयानों से तय हो रही है। यही कारण है कि घरेलू निवेशकों की भावनाओं पर भी इन वैश्विक संकेतों का प्रभाव स्पष्ट दिखा। बीएसई सेंसेक्स ने दिन की शुरुआत 84,456 अंकों पर की। हालांकि खुलते ही इसमें हल्की कमजोरी और तेजी का दौर दिखा और सुबह 9:20 बजे तक यह मात्र 16.36 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 84,407.63 पर ट्रेड कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी-50 ने 25,771 पर खुलने के बाद शुरुआती व्यापार में उतार-चढ़ाव दिखाया। सुबह 9:22 बजे तक निफ्टी 31.80 अंकों की बढ़त लेकर 25,789.80 पर पहुंच गया। बाजार की यह हलचल इसलिए भी बढ़ी है क्योंकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को लगातार तीसरी बार 0.25 प्रतिशत की ब्याज दर कटौती की है। इस निर्णय के बाद फेड फंड्स रेट करीब 3.6 फीसदी पर आ गया है, जो लगभग तीन वर्षों में सबसे निचला स्तर है। हालांकि, फेड ने संकेत दिया है कि अब वह आगे किसी भी नई कटौती से पहले आर्थिक आंकड़ों का इंतजार करेगा और मौजूदा स्थिति का मूल्यांकन करेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि मौजूदा ब्याज दर ऐसी स्थिति में है जहां इससे न अर्थव्यवस्था को अतिरिक्त गति मिलती है और न ही यह उसे धीमा करती है। ताज़ा आर्थिक अनुमानों में भी स्पष्ट किया गया है कि अगले वर्ष केवल एक अतिरिक्त रेट कट की संभावना है। वैश्विक स्तर पर इस संकेत ने बाजारों में स्थिरता तो दी है, लेकिन निवेशक सतर्क बने हुए हैं और आने वाले आर्थिक डेटा पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। वहीं एशिया के ज्यादातर बाजारों में तेजी देखी गई। चीन का सीएसआई 300 इंडेक्स 0.3 प्रतिशत, हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.66 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.67 प्रतिशत बढ़ा। हालांकि, जापान का निक्केई इंडेक्स 0.39 प्रतिशत गिर गया। वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी देखी गई। डाउ जोन्स 1.05 प्रतिशत, एसएंडपी 500 0.67 प्रतिशत और नैस्डैक 0.3 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal