शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला…

मुंबई, 19 दिसंबर। भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार बढ़त के साथ खुला। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में ये तेजी दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही खरीदारी से आई है। सुबह 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स बाजार खुलने के बाद 337.06 अंक तेजी के साथ 84,818.87 अंक पर कारोबार करता दिखा। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 95.45 अंक की बढ़त के साथ ही 25,911.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज कारोबार के दौरान आईटी सहित अधिकतर शेयरों में तेजी रही। इंफोसिस के शेयरों में सबसे अधिक करीब 1.44 फीसदी का उछाल आया। इसके अलावा टीसीएस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और टाटा एलेक्सी जैसे शेयर भी ऊपर आये। भारती एयरटेल में करीब 0.83 फीसदी की बढ़त रही। वहीं पावरग्रिड, रिलायंस, अदाणी पोर्ट्स, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, कोटक बैंक और सन फार्मा जैसे बड़े शेयर भी बढ़त पर कारोबार करते दिखे।
दूसरी ओर कुछ शेयरों में हल्की गिरावट रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर करीब 0.03 फीसदी टूटे। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक में लगभग 0.06 फीसदी और टाइटन में करीब 0.09 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी।
आज निवेशकों की नजर कई अहम आर्थिक आंकड़ों पर टिकी रहेगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रिटेन के रिटेल सेल्स के आंकड़ों के साथ ही अमेरिका से फेडरल रिजर्व की बैलेंस शीट से जुड़ा डेटा जारी होगा। घरेलू बाजार में आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के साथ ही भारत के विदेशी मुद्रा भंडार से जुड़े आंकड़ों पर निवेशकों की नजर रहेगी।
एशिया-पैसिफिक बाजारों में खरीदारी देखने को मिली। निवेशक जापान के केंद्रीय बैंक के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। अनुमान है कि बैंक ऑफ जापान ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है और दरें 0.75 फीसदी तक पहुंच सकती हैं, जो 1995 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर होगा। इस बीच जापान का निक्केई, ऑस्ट्रेलिया का एएसएसक्स 200 और दक्षिण कोरिया के कोस्पी में बढ़त रही।
वहीं अमेरिकी बातार वॉल स्ट्रीट में बढ़त रही। एसएंडपी 500 ने चार कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद बढ़त दर्ज की। महंगाई के अनुमान से कम रहने वाले आंकड़ों से 2026 में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ी है। साथ ही माइक्रॉन टेक्नोलॉजी के बेहतर आउटलुक से टेक शेयरों में खरीदारी देखने को मिली, जिससे नैस्डैक में अच्छी तेजी आई।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal