Tuesday , December 23 2025

नाइजीरिया: पिछले माह अपहृत 130 स्कूली बच्चे और कर्मचारी मुक्त

नाइजीरिया: पिछले माह अपहृत 130 स्कूली बच्चे और कर्मचारी मुक्त

अबुजा, 23 दिसंबर । नाइजीरिया के एक कैथोलिक स्कूल से पिछले महीने बंदूकधारियों द्वारा अपहृत लगभग 130 स्कूली बच्चों और कर्मचारियों को मुक्त करा लिया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

नाइजीरिया के उत्तर-मध्य नाइजर राज्य के पापिरी समुदाय स्थित सेंट मैरी कैथोलिक स्कूल पर 21 नवंबर को हुए हमले के दौरान बंदूकधारियों ने कम से कम 303 स्कूली बच्चों और 12 शिक्षकों का अपहरण कर लिया था।

घटना के कुछ ही घंटे बाद 50 बच्चे भागने में सफल रहे थे, जबकि 100 अन्य बच्चों को इस महीने की शुरुआत में मुक्त करा लिया गया था।
 ⁠
नाइजर राज्य पुलिस के प्रवक्ता वासिउ अबियोदुन ने एक बयान में कहा कि बाकी अपहृत छात्रों को अब मुक्त करा लिया गया है।

उन्होंने कहा, ‘कर्मचारियों सहित कुल 130 पीड़ितों को मुक्त कराया गया है।’ हालांकि, लापता अन्य 35 बच्चों और शिक्षकों के बारे में पूछे जाने पर अबियोदुन ने कहा कि विस्तृत विवरण बाद में साझा किया जाएगा।

राष्ट्रपति के प्रवक्ता बायो ओनानुगा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि मुक्त कराए गए बच्चे सोमवार को नाइजर राज्य की राजधानी मिन्ना पहुंचेंगे और क्रिसमस के अवसर पर अपने परिजनों से मिलेंगे।

उन्होंने इस सफलता का श्रेय सैन्य खुफिया अभियान को दिया है।

सियासी मियर की रीपोर्ट