विदेशी पूंजी निकासी से रुपया 11 पैसे टूटकर 89.99 डॉलर पर
-वैश्विक अनिश्चितता के बीच मजबूत आर्थिक बुनियाद और विदेशी मुद्रा भंडार से रुपए को सहारा

मुंबई, 01 जनवरी । नए साल 2026 की शुरुआत में भारतीय रुपया दबाव में नजर आया। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे टूटकर 89.99 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 89.94 पर खुला, लेकिन जल्द ही कमजोरी बढ़ते हुए 89.99 तक फिसल गया। बुधवार को 2025 के अंतिम कारोबारी सत्र में रुपया 89.88 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी रुपये पर दबाव बना रही है, जिससे नए साल की शुरुआत नकारात्मक रही। हालांकि, उनका कहना है कि भारत के मजबूत व्यापक आर्थिक संकेतक और पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार रुपये को आगे स्थिरता प्रदान कर सकते हैं। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 98.32 पर कारोबार करता दिखा, जो उभरती अर्थव्यवस्थाओं की मुद्राओं पर अतिरिक्त दबाव का संकेत देता है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal