कोरोना के नए मामलों में वृद्धि से चौथी तिमाही में होटल उद्योग में मांग घटेगी : रिपोर्ट
नई दिल्ली, 06 जनवरी। कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के फैलने के साथ महामारी की नई लहर के बीच चालू वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में होटल उद्योग में मांग घटेगी। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने बृहस्पतिवार को अपनी रिपोर्ट में यह बात कही।
इक्रा ने एक बयान में कहा कि पिछले एक सप्ताह में संक्रमण में तेज वृद्धि और कई राज्यों में आंशिक रूप से लॉकडाउन से होटल में जनवरी 2022 के लिये हो रखी बुकिंग रद्द हो रही है। साथ ही अगले कुछ हफ्तों के लिए बुकिंग संबंधी गतिविधियों में भी कमी आई है।
रेटिंग एजेंसी ने कहा, ‘पिछले महीने के अंत तक केवल चुनिंदा व्यापार यात्रा में कुछ कटौती देखी गई थी। लेकिन दिसंबर में अवकाश यात्रा काफी हद तक अप्रभावित रही और बुकिंग में कोई बड़ा प्रभाव नहीं देखा गया।’
इक्रा की सहायक उपाध्यक्ष और क्षेत्र प्रमुख विनुता एस ने कहा, ‘ओमीक्रोन स्वरूप के फैलने और संक्रमण में तेज वृद्धि के साथ कई राज्यों ने आंशिक लॉकडाउन लगाया है। इससे अगले कुछ हफ्तों में यात्रा कम हो जाएगी। हम होटल बुकिंग और उससे संबंधी गतिविधियों में कमी देख रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि पूर्ण रूप से एक महीने के लॉकडाउन से पूरे देश में होटल कमरों का उपयोग चार प्रतिशत प्रभावित होगा।
विनुता ने हालांकि कहा, ‘ओमीक्रोन के प्रभाव के बावजूद हम मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी और तीसरी तिमाही की बेहतर मांग से वित्त वर्ष 2021-22 में होटल उद्योग के लिए सालाना आधार पर बेहतर राजस्व वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं।’
सियासी मीयर की रिपोर्ट