यूपी एसटीएफ ने किया एटीएम क्लोनिंग रैकेट का भंडाफोड़…

प्रयागराज, 16 जनवरी । यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर लोगों से ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह के मास्टरमाइंड समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
टीम ने विभिन्न बैंकों के कई खाली एटीएम कार्ड के अलावा एक लैपटॉप और उसके सामान, एक एटीएम कार्ड रीडर और एक एटीएम कार्ड स्किमर भी बरामद किया है।
एसटीएफ की विज्ञप्ति के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान गिरोह के सरगना रवि पांडे और दिनेश कुमार के रूप में हुई है।
एक अन्य सहयोगी, मिजार्पुर जिले के अखिलेश कुमार दुबे को भी गिरफ्तार किया गया है।
एसटीएफ के अंचल अधिकारी नवेंदु कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद एसटीएफ अलर्ट पर है। टीम ने तीनों को क्षेत्र में देखा और उन्हें बारा के ट्रांस-यमुना क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया।
तीनों को जेल भेज दिया गया है।
एसटीएफ और साइबर क्राइम सेल को पिछले कुछ हफ्तों से लोगों के खातों से पैसे खोने की शिकायतें मिल रही थीं और वे आरोपियों पर नजर रख रहे थे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal