राजामौली की फिल्म आरआरआर 25 मार्च को होगी रिलीज…

मुंबई, 01 फरवरी । दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने निर्देशक एसएस राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म आरआरआर 25 मार्च को रिलीज होगी।
एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ में राम चरण, जूनियर एनटीआर आलिया भट्ट और अजय देवगन ने काम किया है। यह फिल्म पहले 07 जनवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से इस फिल्म की रिलीज रोक देनी पड़ी। इसके बाद फिल्म मेकर्स अपनी इस फिल्म की नई रिलीज तारीख को लेकर बेहद सतर्क थे। मेकर्स ने एक धमाकेदार पोस्टर जारी कर बताया है कि यह फिल्म अब 25 मार्च को रिलीज होने वाली है।
बताया जा तह है कि फिल्म की कहानी दो स्वतंत्रता सेनानी अलुरी सीताराम राजू और कोमरम भीम के किरदारों पर आधारित है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal