Sunday , December 14 2025

जायडस कैडिला ने सरकार को कोविड रोधी टीके की आपूर्ति शुरू की…

जायडस कैडिला ने सरकार को कोविड रोधी टीके की आपूर्ति शुरू की…

नयी दिल्ली, 02 फरवरी । दवा निर्माता कंपनी जायडस कैडिला ने केंद्र सरकार को अपने कोविड-19 रोधी टीके जायकोव-डी की आपूर्ति शुरू कर दी है।

जायडस कैडिला ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने सरकार के आदेश के अनुसार आपूर्ति शुरू कर दी है। यह कोविड-19 के खिलाफ एक ‘प्लास्मिड डीएनए वैक्सीन’ है।

इसके अलावा समूह अपने कोविड रोधी टीके को निजी बाजार में बेचने की भी योजना बना रहा है। जायकोव-डी की तीन खुराक लगाई जाती है।

कंपनी ने कहा, ‘‘टीके की कीमत 265 रुपये प्रति खुराक होगी और खरीदार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को छोड़कर 93 रुपये प्रति खुराक की पेशकश की जाएगी।’’

सियासी मीयार की रिपोर्ट