Friday , September 20 2024

कोच लैंगर के कार्यकाल में विस्तार से पहले प्रदर्शन की समीक्षा को कमिंस ने सही ठहराया…

कोच लैंगर के कार्यकाल में विस्तार से पहले प्रदर्शन की समीक्षा को कमिंस ने सही ठहराया…

मेलबर्न, 03 फरवरी। आस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस का मानना है कि मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का कार्यकाल बढाने से पहले उनके प्रदर्शन की समीक्षा करने के क्रिकेट आस्ट्रेलियाई के फैसले में कोई बुराई नहीं है क्योंकि नियमित अंतराल पर खिलाड़ी भी इस प्रक्रिया से गुजरते हैं ।

लैंगर के कोच रहते आस्ट्रेलिया ने एशेज श्रृंखला जीती और पहली बार टी20 विश्व कप अपने नाम किया । क्रिकेट आस्ट्रेलिया उनके कार्यकाल के विस्तार पर फैसला लेने पर शुक्रवार को विचार करेगा ।

कमिंस ने कहा कि लैंगर के साथ काम करने में मजा आया लेकिन कोच के प्रदर्शन की भी समीक्षा का फैसला सही है ।

उन्होंने ‘सिडनी मार्निेंग हेराल्ड’ से कहा ,‘‘ यह क्रिकेट आस्ट्रेलिया के हाथ में है । लैंगर ने अपना काम बखूबी किया है और वह चार साल से पद पर हैं । उनका कार्यकाल खत्म होने वाला है और इस समय उसकी समीक्षा हो रही है । इसमें कोई बुराई नहीं है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ क्रिकेटरों के प्रदर्शन की भी हमेशा समीक्षा होती है । यह क्रिकेट आस्ट्रेलिया का फैसला है और हमें इंतजार करना होगा ।’’

सियासी मीयर की रिपोर्ट