स्थानीय खिलाड़ियों ऋषि, प्रज्वल को बेंगलुरु ओपन एटीपी चैलेंजर के लिए वाइल्ड कार्ड मिला…

बेंगलुरू, 04 फरवरी। कर्नाटक के होनहार खिलाड़ी ऋषि रेड्डी और एसडी प्रज्वल देव को सोमवार से यहां शुरू हो रहे ‘बेंगलुरू ओपन 1 एटीपी चैलेंजर’ के एकल मुख्य ड्रॉ में शुक्रवार को आखिरी दो वाइल्ड कार्ड दिये गये।
कुछ महीने पहले केएसएलटीए कोर्ट में एक लाख रुपये पुरस्कार वाले कर्नाटक ओपन को जीतने वाले ऋषि ने कहा कि वह वाइल्ड कार्ड को हासिल कर रोमांचित है।
इस 23 साल के खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ मैं अपने खेल पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं और अच्छी जीत के साथ यहां आ रहा हूं। मुझे इस मंच पर बेहतर प्रदर्शन का भरोसा है।
अपना पिछला टूर्नामेंट में दिसंबर में दोहा में आयोजित आईटीएफ एम15 में खेलने वाले इस 23 साल के बीबीए के छात्र ने कहा, ‘‘ मैंने टेलीविजन पर कई खिलाड़ियों को देखा है लेकिन कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ खेलने का अनुभव अलग होगा।’’
मैसूर के रहने वाले और रोहन बोपन्ना टेनिस अकादमी में प्रशिक्षण लेने वाले प्रज्वल भी वाइल्ड कार्ड पाकर उत्साहित है।
ऋषि के साथ 2019 में हरारे में आईटीएफ का युगल खिताब जीतने वाले 25 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ इस तरह के टूर्नामेंट में खेलने का शानदार मौका मिला है। मुझे एक स्थान देने के लिए मैं केएसएलटीए का बहुत आभारी हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं अपनी क्षमता से उनका विश्वास कायम रखूंगा।’’
इस बीच, रविवार से शुरू होने वाले क्वालीफायर के लिए निकी पूनाचा, करण सिंह, आदिल कल्याणपुर और अर्जुन काधे को भी वाइल्ड कार्ड दिए गए। क्वालीफाइंग ड्रॉ में 24 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें से छह मुख्य दौर में जगह बनायेंगे।
सियासी मियार की रिपोर्ट