एक दशक बीत जाने के बाद भी नहीं बना महिला छात्रावास..

गोपेश्वर, 15 फरवरी। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का प्रस्तावित महिला छात्रावास का निर्माण एक दशक के बाद भी पूर्ण नहीं हो सका है। ऐसे मेंदूरस्थ गांवों से आने वाली गरीब छात्राओं को महंगे कमरे लेकर आवास व्यवस्था करनी पड़ रही है।
ज्ञातव्य है कि वर्ष 2011 में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोपेश्वर परिसर में महिला छात्रावास का निर्माण शुरु किया गया था। हाल यह है कि बजट के अभाव में छात्रावास का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। ऐसे में आधा-अधूरा निर्मित भवन के खराब होने से सरकारी धन की खुलेआम बरबादी हो रही है।
महाविद्यालय प्रशासन का कहना है कि कई बार इस मामले में उच्चाधिकारियों से वार्ता और पत्राचार किया गया गया। फिर भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। महाविद्यालय के मीडिया कॉर्डिनेटर डा. डीएस नेगी का कहना है कि इस मामले में छात्राओं की मांग पर कई बार पत्राचार किया गया है। फिर भी सच यही है कि बजट के अभाव में निर्माण पुनः शुरू नहीं हो पा रहा है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal