बड़वानी जिले के सेंधवा में भूगर्भीय हलचल, लोग घरों से बाहर निकले…

बड़वानी, 24 फरवरी । मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा में आज तड़के करीब 5:00 बजे भूगर्भीय हलचल होने से लोगों में घबराहट हो गई। बड़वानी से लगभग 65 किलोमीटर दूर सेंधवा में आज सुबह 4:53 बजे मोतीबाग, रामकटोरा, महावीर कॉलोनी समेत विभिन्न इलाकों में नागरिकों को भूकंप के झटके महसूस हुए और वह घबराकर बाहर आ गए। मोतीबाग इलाके की विमल बाई ने बताया कि चाय पीने के दौरान उन्हें कम्पन महसूस हुआ और किचन के बर्तन गिर गये। नीरज अग्रवाल नाम के व्यक्ति ने बताया कि बाथरूम जाने के दौरान उन्हें झटका महसूस हुआ। कैलाश ने बताया कि दीवार हिली और वे परिवार सहित बाहर आ गए। इसी तरह कुछ अन्य नागरिकों ने बताया कि झटके से किचन के बर्तन गिर गए और भयवश वे भी घर के बाहर आ गए।
जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि सेंधवा की अनुविभागीय दंडाधिकारी एसडीएम तपस्या परिहार ने घटनाक्रम की सूचना दी है। जिले में अन्य स्थान से इस तरह की अवधारणा की जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने बताया किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस, भारत सरकार) की वेबसाइट के अनुसार सुबह 4 बज कर 53 मिनट और 2 सेकंड पर अक्षांश 21.69 (उत्तर) व देशांतर 75.36 (पूर्व) लोकेशन पर 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्शाया गया है। सेंधवा की एसडीएम तपस्या परिहार में यह जानकारी पत्रकारों से शेयर की। सेंधवा के तहसीलदार मनीष पांडे ने बताया कि भूकंप का अभिकेंद्र यहां से लगभग 40 किलोमीटर दूर खरगोन जिले का बीजगढ़ी बताया जा रहा है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal