पत्नी की हत्या कर ट्रेन के आगे कूदा युवक,…

सात पेज के सुसाइट नोट में साली को ठहराया जिम्मेदार..
गाजियाबाद, 02 मार्च। जिले के थाना कविनगर इलाके में एक शख्स ने नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। जिसकी जेब से मिले कागजात और पहचान पत्र के माध्यम से उसकी पहचान उत्तराखंड के जसपुर निवासी सोनू नाम के रूप में हुई। उसकी जेब से जो डायरी निकली और उसमें पुलिस को कई पन्ने का सुसाइड नोट जो लिखा। मिला वह चौंकाने वाला निकला। उस सुसाइड नोट में मृतक ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी साली को ठहराया है और साली के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है। पुलिस ने पहचान के बाद उसके परिजनों वह जसपुर थाना पुलिस को सूचित किया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस को सोनू के पास से जो एक पॉकेट डायरी बरामद हुई।उसमें 7 पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ।उसने अपनी पत्नी को संबोधित करते हुए लिखा” कि मैं सोनू कुमार पुत्र स्वर्गीय कैलाश नाथ जसपुर उधम सिंह नगर उत्तराखंड का रहने वाला हूं। मेरी मृत्यु के बाद जिस किसी भाई को यह डायरी मिले वह कृपा कर इस डायरी में लिखे नंबरों पर फोन कर मेरे रिश्तेदारों को सूचित कर दिया जाए। निशु तू मेरी पत्नी थी और मैं तुझे बहुत प्यार करता था। लेकिन तूने अपनी बहन पिंकी के चढ़ाई में आकर यह सब करने को मजबूर किया मुझे पता है। कि तुझे वह तेरी मां को पिंकी ही चढ़ा दी थी। इसलिए मेरी माफी मांगने के बाद भी तेरी मां से मेरी बहस होती थी। मैं सोनू कुमार तेरी मौत का जिम्मेदार हूं। क्योंकि मैं मजबूर हो गया था। निशु तू मेरी पत्नी थी और मैं तुझे जान से ज्यादा प्यार करता था और मैंने तुझे जान से मार दिया मैं माफी के काबिल नहीं हूं। मगर तेरे पास आ रहा हूं, हो सके तो मुझे माफ कर देना।इसके अलावा सोनू ने उसी डायरी में कोतवाल को संबोधित करते हुए कहा कि कोतवाल साहब हाथ जोड़कर विनती है कि मेरी साली पिंकी को सजा जरूर मिलनी चाहिए। वह इस सारे कांड की जिम्मेदार है। आगे आपकी मर्जी मेरे और मेरे परिवार की मौत की जिम्मेदार केवल पिंकी है।”
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना कवि नगर के थाना प्रभारी आनंद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि जैसे ही पुलिस ने यह सुसाइड नोट पढा और उसके परिजनों को सूचित किया तो जानकारी प्राप्त हुई। कि मृतक सोनू उत्तराखंड में अपनी पत्नी व सास की हत्या का आरोपी था।उसे बाद में अपने आप पर पछतावा हुआ। जिसके बाद उसने यह 7 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा और नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर कूदकर जान दें दी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal