ग्वाटेमाला में ज्वालामुखीय विस्फोट, 500 लोगों को निकाला गया…

इस्युइंट्ला (ग्वाटेमाला), 09 मार्च । ग्वाटेमाला के ‘वॉल्केनो ऑफ फायर’ में विस्फोट के बाद पहाड़ी से नीचे गिरती गर्म राख और पत्थरों के बीच लगभग 500 लोगों को वहां से निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह इलाका 2018 में ‘वॉल्केनो ऑफ फायर’ में हुए भीषण ज्वालामुखीय विस्फोट से पूरी तरह से तबाह हो गया था।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान, लावा विज्ञान, मौसम विज्ञान एवं जल विज्ञान संस्थान के अधिकारियों ने एक बयान जारी करके बताया कि मंगलवार देर रात लगभग तीन बजे ज्वालामुखी में हलचल कम होने लगी। बयान में कहा गया है, “भूकंपीय और ध्वनिक सेंसर इस बात की पुष्टि करते हैं कि ज्वालामुखी के केंद्र में जो हलचल बनी हुई है, वह हल्के विस्फोट से संबंधित है, जिसके चलते घाटी में गर्म राख और पत्थरों का गिरना जारी है।”
ग्वाटेमाला की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि प्रभावित इलाके से निकाले गए लोगों के लिए पास के एस्युइंट्ला शहर में आश्रय स्थल बनाए गए हैं। सांता लूसिया कोत्ज़ुमालगुपा स्थित जिम को आश्रय स्थल में बदला गया है, जहां सैकड़ों लोग चारपाइयों पर इस घोषणा के इंतजार में बैठे थे कि अब घरों की तरफ लौटना सुरक्षित है। 3,763 मीटर ऊंचा ‘वॉल्केनो ऑफ फायर’ मध्य अमेरिका के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में शामिल है। इसमें 2018 में हुए ज्वालामुखीय विस्फोट से कम से कम 194 लोग मारे गए थे, जबकि 234 अन्य लापता हो गए थे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal