ताइवान की वायु सेना का लड़ाकू विमान लापता, पायलट को बचाया गया….

ताइपे, 14 मार्च । ताइवान की वायु सेना ने कहा कि उसका फ्रांस निर्मित मिराज 2000 लड़ाकू विमान द्वीप के पूर्वी तट पर लापता हो गया, लेकिन पैराशूट की मदद से पायलट को सुरक्षित बचा लिया गया है।
वायु सेना ने कहा कि लेफ्टिनेंट कर्नल हुआंग चुंग-काई को यांत्रिक दिक्कत की सूचना देने के बाद सोमवार पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे निकाल लिया गया।
उसने बताया कि हुआंग ने नियमित प्रशिक्षण अभियान के तहत तैतुंग हवाई अड्डे से करीब एक घंटे पहले उड़ान भरी थी। उन्हें एक बचाव हेलीकॉप्टर ने बचाया।
वायु सेना उपकरणों के पुराने होने और चीन के इस द्वीप को अलग-थलग करने के प्रयासों के बीच ताइवान नए उपकरण खरीदने में परेशानी का सामना कर रहा है। उसने चीन के आक्रामक रुख के बीच नब्बे के दशक में 55 मिराज 2000 विमान खरीदे थे।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal