Saturday , September 21 2024

वित्त मंत्री लोकसभा में पेश करेंगी जम्मू-कश्मीर का बजट….

वित्त मंत्री लोकसभा में पेश करेंगी जम्मू-कश्मीर का बजट….

नई दिल्ली, 14 मार्च । बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दूसरे सत्र के पहले दिन ही लोकसभा में जम्मू-कश्मीर का बजट पेश करेंगी। सीतारमण सदन में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए जम्मू-कश्मीर की अनुमानित प्राप्तियों और व्यय का विवरण प्रस्तुत करेंगी, जिस पर भोजनावकाश के बाद चर्चा हो सकती है।

बजट सत्र का दूसरा चरण भी हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्ष जहां सरकार को बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, कर्मचारी भविष्य निधि पर ब्याज दर में कटौती और अन्य मुद्दों पर घेरेगा। वहीं सरकार के एजेंडे पर बजटीय प्रस्तावों पर मंजूरी लेना और जम्मू-कश्मीर के लिए बजट पेश करना पहली प्राथमिकता होगी। ऐसे में सरकार भी चार राज्यों के विधान सभा चुनाव में मिले जनादेश के दम पर विपक्षी दलों को घेरने की कोशिश करेगी।

उल्लेखनीय

है कि संसद का बजट सत्र पहले चरण 29 जनवरी से 11 फरवरी, 2022 तक दो अलग-अलग पालियों में लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही संचालित हुई थी। लेकिन कोरोना महामारी के हालात में अब सुधार होने के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही सुबह 11 बजे से एक साथ चलेगी।

सियासी मीयार की रिपोर्ट