आईजीएल, काइनेटिक ने किया पहले दो बैटरी अदला-बदली स्टेशनों का अनावरण….

नई दिल्ली, 17 मार्च। भारत की सबसे बड़ी सीएनजी वितरण कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने पुणे स्थित विद्युत वाहन विनिर्माता काइनेटिक ग्रीन बैटरी अदला-बदली स्टेशन की सेवा देने के लिए एक साथ आयी हैं। दोनों कंपनियों ने राजधानी में पहले एनर्जी कैफे की शुरुआत की, जिसमें दोपहिया और तिपहिया विद्युत वाहन बेहद सरलता से बैटरी की अदला बदला (बैटरी स्वैपिंग) कर पाएंगे।
आईजीएल ने बताया कि इस साझेदारी के तहत दिल्ली क्षेत्र में आईजीएल और काइनेटिक बैटरी के अदला-बदली करने के स्टेशन स्थापित करेंगे, जहां बड़ी संख्या में विद्युत वाहन इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।
कंपनी ने कहा कि बैटरी की अदला-बदली करने की इस व्यवस्था के अंतर्गत विद्युत वाहनों को बिना बैटरी के बेचा जा सकेगा, इसके उपरांत चालक बैटरी को अपनी जरूरत के अनुसार हर उपयोग पर भुगतान कर पाएंगे। इसमें वे बैटरी को ईधन के रूप में प्रयोग कर सकेंगे। इस प्रक्रिया से विद्युत वाहनों की कीमत आधी हो जाएगी तथा नई तकनीक के तहत इनका संचालन भी किफायती होगा। बैटरी की अदला-बदली करने में दो मिनट का वक्त लगेगा, जिससे इस प्रक्रिया में चालक धन और समय दोनों ही बचा पाएंगे।
इस सवाल पर कि बिना बैटरी के वाहन खरीदने पर ग्राहक वाहन का उपयोग कैसे करेगा, आईजीएल अधिकारियों ने बताया कि वाहन खरीदने के उपरांत ग्राहक को बैटरी के लिए एक तय कीमत खर्च करनी होगी, जो भविष्य में वापस मिल सकती है। इसके बाद उसे बैटरी मिल जाएगी और बैटरी अदला-बदली केंद्र का लाभ उठाते हुए वह आसानी से वाहन का संचालन कर पाएगा। इससे से उसकी पूंजी लागत और वाहन के उपयोग की लागत दोनों में ही बचत होगी।
आईजीएल के प्रबंधन निदेशक असित कुमार जना ने कहा, “ भारत का अग्रिम स्वच्छ ऊर्जा उपाय प्रदान करने के हमारे लक्ष्य के तहत हम सीएनजी के बाद ई-वाहन क्षेत्र में काइनेटिक ग्रीन के साथ बैटरी अदला-बदली स्टेशन स्थापित करने से बेहद खुश हैं। आज अनावरण किए गए बैटरी अदला-बदली उपाय से ई-वाहन को अपनाने वालों को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।”
काइनेटिक ग्रीन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और संस्थापक सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने पहले एनर्जी कैफे का उद्घाटन करते हुए कहा,“आईजीएल के साथ बैटरी अदला-बदली तकनीकी उपाय के लिए साझेदारी से कंपनी उत्साहित
हैं। इस उपाय से विद्युत वाहनों का मूल्य तकरीबन 50 प्रतिशत तक कम हो जाएगा और ग्राहकों को बैटरी के चार्ज करने एवं उसे बदलने की चिंता नहीं करनी होगी। हमें विश्वास है कि हमारा यह समाधान भारत में विद्युत वाहन उद्योग में परिवर्तन लाएगा।”
उन्होंने कहा, “आज हमने पहले दो स्टेशनों का अनावरण किया और हमारा इरादा 2022 के दौरान शुरू में 50 स्टेशनों को स्थापित करना है। विशेष रूप से हम खासतौर से नई दिल्ली क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जोकि भारत में इसके लिए अग्रणी राज्यों में से एक है। यहां राज्य सरकार द्वारा बैटरी अदला-बदली प्रणाली की दिशा में एक अनुकूल नीतिगत ढांचा बनाया गया है।”
काइनेटिक ग्रीन इस स्वैपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी समाधान को लाने के लिए आईजीएल के साथ साझेदारी करके बेहद खुश है। यह समाधान ईवी की अग्रिम लागत को 50 प्रतिशत तक कम करता है और ग्राहकों को कभी भी बैटरी चार्ज करने और उसे बदलने के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती है। हमें विश्वास है कि यह समाधान भारत में ईवी उद्योग में क्रांति लाएगा, खासकर इंट्रा-सिटी और लास्ट माइल ट्रांसपोर्ट के लिए। आज हमने पहले दो स्टेशनों का अनावरण किया है, और हमारा इरादा 2022 के दौरान शुरू में 50 स्टेशनों को स्थापित करना है और हम खासतौर से नई दिल्ली क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जोकि भारत में ईवीएस के लिए अग्रणी राज्यों में से एक है और यहां राज्य सरकार द्वारा बैटरी स्वैपिंग की दिशा में एक अनुकूल नीतिगत ढांचा बनाया गया है।”
सियासी मीयार की रिपोर्ट