कोरोना वैश्विक मामलों में वृद्धि, 48.08 करोड़ से ज्यादा हुए केस…

वाशिंगटन, 28 मार्च। दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 48.08 करोड़ हो गए हैं, इस महामारी से अबतक कुल 61.2 लाख से ज्यादा की मौत हो चुकी है, जबकि 10.87 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है। ये जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा की। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने सोमवार की सुबह नए अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 480,897,085, 6,123,409 और 10,870,749,502 हो गई है। सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 79,954,418 और 976,702 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। भारत कोरोना मामलों में दूसरे नंबर पर है, जहां अबतक 43,019,453 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार, 1 करोड़ से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (29,849,740) फ्रांस (25,216,913), यूके (20,848,913), जर्मनी (19,492,672), रूस (17,504,537), तुर्की (14,800,677), इटली (14,364,723), दक्षिण कोरिया (12,003,054) और स्पेन (11,451,676) हैं। जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें ब्राजील (659,159), भारत (521,004), रूस (360,021), मैक्सिको (322,735), पेरू (212,128), यूके (165,046), इटली (158,782), इंडोनेशिया (154,570), फ्रांस (142,705), ईरान (139,865), कोलंबिया (139,573), अर्जेटीना (127,909), जर्मनी (127,599), पोलैंड (114,828), यूक्रेन (112,459) और स्पेन (102,392) शामिल हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal