उड़ान योजना के तहत 11 नई एयरलाइंस की शुरुआत..

नई दिल्ली, 31 मार्च । केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आम लोगों के लिए हवाई यात्रा को सुगम बनाने के लिए उड़ान योजना के तहत 11 नई एयरलाइंस की शुरुआत की गई है। श्री सिंधिया ने लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के जवाब में गुरुवार को कहा कि उड़ान योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा थी कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर करे। इसके तहत 11 नई एयरलाइंस की शुरुआत हुई है, जिनमें से तीन स्टार्टअप हैं। यह नागर विमानन क्षेत्र के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि हम पर भार भी बहुत है क्योंकि तेल के दाम बहुत बढ़ चुके हैं, लेकिन इस संकट में भी हमारा क्षेत्र आगे बढ़ रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे देश में नई एयरलाइंस खुल रही हैं। भारत में 20 साल बाद दो नई एयरलाइंस की शुरुआत हो रही है, जिनमें एक नव निर्मित जेट एयवेज़ के रूप में और एक अकासा के रूप में है। उन्होंने एक-एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है और प्राथमिकता के आधार पर इसकी कनेक्टिविटी के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि 27 मार्च को हमने सभी अंतरराष्ट्रीय सेक्टर को 100 प्रतिशत क्षमता से खोल दिया था। इन दिनों फॉरेन एयरलाइन्स 1783 फ्लाइट्स हर सप्ताह संचालित कर रही हैं और डोमेस्टिक एयरलाइन्स 1465 संचालित कर रही हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal