Saturday , September 21 2024

योगी ने दो अप्रैल से मिशन शक्ति के प्रभावी संचालन के निर्देश दिए..

योगी ने दो अप्रैल से मिशन शक्ति के प्रभावी संचालन के निर्देश दिए..

लखनऊ, 01 अप्रैल । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दो अप्रैल से मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सुरक्षा से जुड़ी गतिविधियों को और सक्रिय व प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए। एक सरकारी प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कि योगी ने स्कूल, कॉलेज, बाजार और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। प्रवक्ता के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने गृह विभाग से 100 दिनों की कार्ययोजना के तहत प्राथमिकताएं तय कर तेजी से कार्यवाही करने को कहा है। उन्होंने बताया कि योगी ने पुलिस विभाग में 100 दिनों में कम से कम 10,000 पुलिसकर्मियों की भर्ती सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार देर रात्रि अपने सरकारी आवास पर गृह विभाग की 100 दिनों की कार्ययोजना के संबंध में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित किया। प्रवक्ता के अनुसार, इस दौरान उन्होंने कहा कि सुरक्षा, सुव्यवस्था एवं सुशासन प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है, लिहाजा राज्य के सभी आस्था केंद्रों व महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर की जाए। प्रवक्ता के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी एक वर्ष में सभी जनपदों में पुलिस लाइनों की औचित्यपूर्ण स्थापना की जाए। उन्होंने बताया कि योगी ने अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए अवैध संपत्तियों को ढहाने व जब्त करने के निर्देश दिए। प्रवक्ता के अनुसार, योगी ने दो टूक कहा कि पेशेवर अपराधियों के साथ-साथ खनन, शराब, पशु, वन और भू माफियाओं के प्रति किसी भी तरह की रियायत न बरती जाए। प्रवक्ता के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी तहसील मुख्यालयों पर दमकल सेवा की स्थापना का कार्य 100 दिन की प्राथमिकताओं में शामिल करते हुए पूरा किया जाए। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत और वॉर्ड स्तर पर तैनात महिला बीट के पुलिस अधिकारी महिला अपराध नियंत्रण एवं विकास योजनाओं के प्रचार-प्रसार की कार्यवाही अंतर-विभागीय समन्वय के माध्यम से करें। प्रवक्ता के मुताबिक, योगी ने कहा कि खुफिया विभाग, एसटीएफ और एटीएस की कार्य प्रणाली में परस्पर समन्वय स्थापित किया जाए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने हर थाने और जनपद में शीर्ष दस अपराधियों को चिन्ह्ति कर उनके प्रति कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। प्रवक्ता के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि चार्जशीट के संबंध में समीक्षा की जाए और यूपी गैंगस्टर एक्ट व गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई सुनिश्चित हो। प्रवक्ता ने बताया कि योगी ने तकनीक के इस्तेमाल पर जोर देते हुए अपराध नियंत्रण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया का प्रभावी संचालन सुनिश्चित करते हुए सफलता की कहानियों को प्रचारित-प्रसारित करने को भी कहा।

सियासी मियार की रिपोर्ट