Saturday , September 21 2024

तीनों निगमों में डेंगू के कुल 61 मामले मिले…

तीनों निगमों में डेंगू के कुल 61 मामले मिले…

नई दिल्ली, 04 अप्रैल। राजधानी की तीनों निगमों में इस वर्ष एक जनवरी से लेकर दो अप्रैल तक डेंगू के 61 मामले सामने आए हैं। यह बीते पांच सालों में अब तक सर्वाधिक मामले हैं। इस दौरान चिकनगुनिया के आठ मामले सामने आए हैं। दक्षिण दिल्ली नगर निगम की ओर से जारी रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। निगम अधिकारियों का कहना है कि उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन करते हुए मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक जनवरी से दो अप्रैल तक डेंगू के 61 मामले सामने आए हैं। जबकि वर्ष 2017 से लेकर वर्ष 2021 तक इस अवधि के दौरान डेंगू के क्रमश: 13, 12, 6, 6, तथा सात मामले सामने आए थे। डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर निगम अधिकारियों ने बताया कि मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए 2022-2023 के लिए एक लघु अवधि योजना बनाई है। योजना के तहत जन स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभागों को मच्छरों के प्रजनन के स्रोत में कमी और उनके अधिकार क्षेत्र में परिहार्य जल संग्रह की देखरेख संबंधी विशिष्ट कार्यों के लिए चिन्हित किया गया है। बताया गया कि लार्वा स्प्रे को वाहनों पर लगे छह जेट मशीनों की खरीद से मशीनीकरण के माध्यम से आधुनिक किया जा रहा है। साथ ही वेक्टर जनित रोगों की स्थिति के आधार पर ज्यादा ब्रीडिंग वाले वार्डों को चिन्हित किया गया है।

सियासी मियार की रिपोर्ट