चरागाह की जमीन के विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या..

मेरठ, 07 अप्रैल । उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के पांचली गांव में बृहस्पतिवार तड़के कथित रूप से चरागाह की जमीन को लेकर हुए विवाद में हमलावरों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी तथा एक अन्य को गम्भीर रूप से घायल कर दिया।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) केशव कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सरुरपुर थाना क्षेत्र के पांचली गांव में आज तड़के गांव की एक गौशाला में सो रहे दो लोंगो पर कुछ लोगों ने अचानक गोलियां चला दीं।
इस घटना में नेत्रपाल (40) नामक व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि हारुन नाम का ग्रामीण घायल हो गया। उसे नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में नेत्रपाल के परिजनों ने गांव के ही छह लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है जिनमें से पांच को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शेष फरार एक आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
कुमार के अनुसार प्रथम दृष्टया घटना के पीछे गांव की चरागाह की जमीन का विवाद सामने आया है। करीब डेढ़ साल पहले इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा भी हुआ था।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal